एक पत्र
एक पत्र:
----------------------------------------
सम्माननीय डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट साहब
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
निवेदन है कि मैं आनन्द कुमार मित्तल अचल कोठी, अलीगढ़ का परमानैन्ट निवासी हूं।अचल ताल रोड से हो कर नौरंगाबाद जाने वाले रास्ते पर थोड़ी बारिश में ही यहां सड़क नीची होने के कारण बहुत पानी भर जाता है और स्कूटर भी बन्द हो जाता है।पानी २,३ दिन तक भरे रहने के कारण बहुत मच्छर और कीड़े-मकोड़े पैदा होते हैं और आस पास निवासीगण को एवं दुकानदारों को बहुत असुविधा हो जाती है।
नगर पालिका मे इस ओर ध्यान देने वास्ते कई बार पत्र लिखा पर कोई लाभ नहीं हुआ।
आपसे विनम्र निवेदन है कि इस दिशा में सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करने की कृपा कीजिए।
हार्दिक आभार।
निवेदक
आनन्द कुमार मित्तल,अचल कोठी अलीगढ़,९०४५१२५५५१